#Bhiwani #JawanShahid #NideshKumarYadav<br />जम्मू में शहीद हुए कैप्टन निदेश सिंह यादव को मंगलवार को हरियाणा के भिवानी के नंदगांव में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गईं। इससे पहले भिवानी से नंदगांव तक युवा शहीद कैप्टन निदेश सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए उनके पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे। शहीद कैप्टन निदेश का पार्थिव शव मंगलवार दोपहर को गांव नंदगांव पहुंचा था। इसके बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। निदेश 2 बहनों के इकलौते भाई थे।<br />